रुद्रपुर, मई 7 -- रुद्रपुर। मंगलवार की रात ऑपरेशन सिंदूर की तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के मिसाइल अटैक के बाद रुद्रपुर में जश्न का माहौल है। लोगों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारतीय सेना की ओर से बदला लिए जाने पर सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए जश्न मनाया। इस दौरान मेयर विकास शर्मा समेत भाजपाइयों ने बांटा चौक पर भारत माता की जय उद्घोष के साथ खूब नारे लगाए। वहीं आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आतंकी ठिकानों पर हमले की खुशी में मिठाई बांटी गई और आतिशबाज़ी भी की गई। वहीं मेयर विकास शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंक के खिलाफ ठोस कदम का भारत के बच्चे-बच्चे को इंतजार था। भारतीय सेना ने आतंकवादियों और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान ही आतंक को पनाह देता आया है। उन्हो...