कटिहार, दिसम्बर 9 -- कटिहार,निज प्रतिनिधि शहर में हर रोज लगने वाली जाम की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोमवार को बाटा चौक, ओवर ब्रिज पर लंबा जाम लगा रहा। जाम के कारण वाहन चालकों सहित आमलोगों को आवागमन में परेशानी हुई। यही स्थिति शिव मंदिर चौक, अस्पताल रोड सहित अन्य सड़कों की भी बनी रही। ऑटो, टोटो की बढ़ती संख्या व यातायात नियमों का उल्लंघन कर बेतरतीब तरीके से चलाए जाने तथा सड़क किनारे ही वाहनों को जहां-तहां लगाए जाने के कारण जाम की समस्या विकराल बन रही है। प्रशासनिक स्तर से जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाए जाने को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान तो चलाया जा रहा है लेकिन अतिक्रमण हटाने के बाद स्थिति फिर पूर्ववत हो जाती है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जाम की समस्या को लेकर सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक स्तर से अ...