रुद्रपुर, जनवरी 5 -- रुद्रपुर। नगर निगम क्षेत्र की पुरानी और जटिल समस्याओं के समाधान की दिशा में मेयर विकास शर्मा ने एक और अहम कदम उठाया है। वार्ड संख्या 16 के अंतर्गत आने वाली बाटा कॉलोनी और केसरी विहार के हजारों निवासियों को वर्षों से झेलनी पड़ रही जलभराव की समस्या से जल्द राहत मिलने की उम्मीद जगी है। मेयर ने नाला निर्माण को प्राथमिकता पर लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल सर्वे कर स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। रविवार को मेयर विकास शर्मा के कैंप कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान पार्षद प्रमोद शर्मा के नेतृत्व में दोनों कॉलोनियों का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण हल्की बारिश में भी कॉलोनियों में भारी जलभराव हो जाता है, ज...