फरीदाबाद, अप्रैल 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बाटा और नीलम रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर स्मार्ट स्ट्रीट लाइटें लगाने की योजना एक साल बाद भी सिरे नहीं चढ़ी है। पुरानी लाइटें हटाने के कारण अब आरओबी पर अंधेरा छाया हुआ है। शाम ढलते ही दोनों आरओबी की सड़के अंधेरे में ढूब जाती है, जिससे सड़क दर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्मार्ट सिटी में तीन रेलवे ओवरब्रिज है, जो एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद और सेक्टर-21, 46 क्षेत्रों को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ते हैं।शहर लाइफलाइन कहे जाने वाले इन आरओबी की हालत काफी खराब है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति में बाटा आरओबी है।खस्ताहाल होने के साथ ही पुल की लाइट की व्यवस्था नहीं है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने पिछले साल इन ओवरब्रिज पर नई स्ट्रीट लाइटें लगाने की योजना बनाई थी। इसके तहत पुरानी लाइटों को हटा दिय...