फरीदाबाद, नवम्बर 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बाटा रेलवे ओवरब्रिज का मरम्मत कार्य अगले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा। पुल के सड़क की ऊपरी परत हटा कर नई सड़क बनाई जाएगी। इसे लेकर लोक निर्माण विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। निर्माण के दौरान पुल पर ट्रैफिक भी डायवर्ड किया जाएगा। बाटा रेलवे ओवरब्रिज की हालत काफी समय पर खराब है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। ऊबड़-खाबड़ होने के कारण सुबह-शाम पीक ऑवर में भारी जाम लगता है। इस पुल से करीब 20 हजार वाहन चालक आवाजाही करते हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी की ओर से ठेकेदार को काम सौंप दिया गया है। विशेष मरम्मत के दौरान सड़क की पुरानी परत को पूरी तरह उखाड़ा जाएगा और उसकी जगह नई परत बिछाई जाएगी। इसके अलावा पुल के जॉइंट्स, सुरक्षा ब...