बोकारो, अक्टूबर 7 -- चंदनकियारी। रैयतों की जमीन संबंधी मामले के निस्तारण के लिए चंदनकियारी अंचल के बाटविनोर पंचायत भवन व सिमुलिया पंचायत भवन में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 19 रैयतों ने आवेदन दिया, जिसमें सभी आवेदन ऑन लाइन एंट्री व त्रुटी सुधार से संबंधित है। दो दाखिल खारिज के आवेदन मिला। एक वासगिक पर्चा का आवेदन मिला। इसी प्रकार सिमुलिया पंचायत भवन में आयोजित राजस्व शिविर में चार आवेदन दाखिल खारिज का मिला, जबकि तीन आवेदन ऑन लाइन का मिला। सीओ चंदनकियारी रवि कुमार आनंद ने दो जगहों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा और राजस्व कर्मचारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया। बाटबिनोर में 13 राजस्व ग्राम के लिए आयोजित विशेष शिविर में मुखिया रोबिन दास, लाल मोहन दास सहित अन्य उपस्थित रहे। वहीं, सिमुलिया में आयोजित विशेष राजस्व शिविर में 15 राजस...