नई दिल्ली, जुलाई 29 -- देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव का ब्योरा देते हुए बताया कि किस तरह पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला किया और सेना ने बदला लेते हुए उन्हें ढेर कर दिया। इस दौरान शाह ने कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के एक बयान का जिक्र किया जिस पर खूब हंगाम हुआ। गृहमंत्री अमित शाह ने 2008 में दिल्ली के जामिया नगर स्थित बाटला हाउस इलाके में दिल्ली पुलिस और इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर और इस पर सलमान खुर्शीद के एक पुराने बयान का जिक्र किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री का नाम लेकर शाह ने कहा, 'मैं सलमान खुर्शीद जी को भी याद करना चाहता हूं। एक सुबह मैं नाश्ता कर रहा था, तभी मैंने टीवी पर देखा कि सलमान खुर्शीद सोनिया गांधी के आ...