चम्पावत, जून 22 -- टनकपुर। पूर्णागिरि मार्ग में बाटनागाड़ नाले ने एक बार फिर श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की राह रोक दी। एक घंटे बाधित रहने के बाद फिर मार्ग में आवाजाही शुरू हो गई। बरसात के दिनों में पूर्णागिरि मार्ग पर बहने वाले बरसाती नाले राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं। गत वर्ष पूर्णागिरि मार्ग के नायकगोठ-थवालखेड़ा गांव के मध्य बहने वाले किरोड़ा नाले के उफान की चपेट में आने से एक जीप बह गई थी, जिसमें सवार तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। रविवार की सुबह पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बरसात से बाटनागाड़ नाला आ गया। जिससे करीब एक घंटा यातायात प्रभावित रहा। लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत ने बताया सुबह करीब 10 बजे बाटनागाड़ नाला आ गया था। करीब एक घंटे बाद नाले का प्रवाह कम होते ही मार्ग को यातायात के लिए सुचारु कर दिया। उन्होंने ...