भभुआ, जुलाई 19 -- सोनहन पुलिस ने आरोपित दामाद और सास को गिरफ्तार कर भिजवाया जेल बोले मृतका के पिता, शादी के तीन माह बाद से ही करने लगे थे प्रताड़ित (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के बाघी गांव में दहेज में बाइक व सोने की अंगुठी नहीं देने पर बहू की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इस आशय का आरोप मृतका के पिता भभुआ थाना क्षेत्र के गोराईपुर निवासी अभिमन्यु बिंद ने थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में लगाया है। मृतका लक्ष्मीना कुमारी बाघी निवासी रघुवर बिंद की पत्नी थी। सोनहन थाने की पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति रघुवर बिंद और सास मुनिया देवी को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि शादी के बाद तीन माह तक लक्ष्मीना अपनी ससुराल में ठीक से रही। इसके बाद उसकी सास व दामाद द्वारा बाइक ...