पूर्णिया, मार्च 11 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी प्रखंड के बाज बैरिया मदरसा में विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने अपने पिता पूर्व विधायक मरहूम सैयद मोइनुद्दीन की पुण्य तिथि पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। विधायक रुकनुद्दीन अहमद ने कहा उनके पिता पूर्व विधायक सैयद मोइनुद्दीन का इंतकाल हो गया था। उनकी पुण्य तिथि में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में सभी समुदाय के लोग शामिल हुए थे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सैयद शमसुद्दीन, राजद प्रखंड अध्यक्ष अब्दुर राजिक, प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम, सैयद मौलाना कयामुद्धीन, जिला परिषद प्रतिनिधि संजय विश्वास, मुख्तार आलम, शहनवाज आलम, मो हातिम, मुखिया प्रतिनिधि रहमत हूसैन,...