मेरठ, फरवरी 24 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में तीन दिनों तक मधुमक्खियों के अचानक हमलावर होने का कारण हर कोई जानने को उत्सुक था। रविवार को जिस समय विश्वविद्यालय परिसर से मधुमक्खियों के छत्तों को हटाया जा रहा था, तभी वहां एक बाज फिर मधुमक्खियों के छत्ते पर पहुंचा और चोंच मारी। इसके बाद मधुमक्खियां भिनभिना उठीं। बाज की यह हरकत कैमरों में भी कैद हुई। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में मधुमक्खियों के हमले में एक सेवानिवृत्त जेई की मौत और 200 से अधिक लोगों के घायल होने की घटना के बाद इसकी वजह हर कोई तलाशने में जुटा था कि आखिरकार मधुमक्खियां अचानक हमलावर क्यों हुई? हाल ही में एक वीडियो सामने आया। इसमें दिख रहा है कि एक बाज आया और मधुमक्खियों की छत्ते के आसपास मंडराते हुए छत्ते पर चोंच मारने लगा। बाज की हरकत से ...