नई दिल्ली, फरवरी 26 -- पाकिस्तान की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। वह एक तरफ सीमा पर शांति की बात करता है। वहीं, घुसपैठ करने से भी बाज नहीं आता है। बीएसएफ ने बुधवार को पठानकोट के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक घुसपैठिए को मार गिराया। अधिकारियों के अनुसार यह घटना तशपतन सीमा चौकी के पास हुई। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया, "रात के पहले पहर में बीएसएफ के जवानों ने पठानकोट सीमा क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार संदिग्ध गतिविधि देखी। एक घुसपैठिया को सीमा पार करते हुए देखा गया। जवानों ने उसे चुनौती दी, लेकिन घुसपैठिए ने कोई ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ता रहा। जब जवानों को खतरे का आभास हुआ तो उन्होंने घुसपैठिए को मार गिराया।" अधिकारियों के मुताबिक, घुसपैठिए की पहचान और उसका उद्देश्य अभी पता लगाया जा रहा है। बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा, "सतर्क बीएसएफ जवानों ने ...