बिजनौर, अगस्त 28 -- चांदपुर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश जी की शोभायात्रा बाजे-गाजे के साथ निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालु भगवान गणेश की भक्ति में लीन नजर आए। बुधवार को करीब चार बजे यात्रा सरगम टॉकीज के पास जलीलपुर मार्ग से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में श्रद्धालु बाजे और ढोल की थाप पर झूमते रहे। नगर में गणपति वप्पा मोरिया के जयघोषों से गूंज उठा। शोभायात्रा में महिला और बच्चे भी गणेशजी की महिमा का गुणगान करते दिखाई पड़े। यात्रा के दौरान राहगीरों व भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। जगह-जगह यात्रा का स्वागत फूल बरसा कर किया गया। यात्रा बाजार बजरिया, शंकर बाजार होते हुए ढाली बाजार मंदिर पर समाप्त हुई। वही गणेश जी की मूर्ति शिव मंदिर में स्थापित गई। इस अवसर बिरजू मराठा, राजेश मराठा, राजेश, श्रीकांत,दीपक,मोहित, विक्रम मराठा, लवली शर्मा, नितिन...