हाथरस, जून 16 -- -सदर तहसील के पास डीएम के ड्राइवर की बेटी की गोली मारकर की गई थी हत्या हाथरस, संवाददाता। डीएम के ड्राइवर की बेटी कल्पिता को लगी गोली दोनों लंग्स को चीरते हुए रीढ़ की हड्डी में फंस गई थी। पोस्टमार्टम के दौरान शरीर में गोली नहीं मिलने पर एक्स-रे कराया गया तो रीढ़ की हड्डी के पास 315 बोर की गोली फंसी मिली। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के सदर तहसील परिसर निवासी डीएम के ड्राइवर राकेश कुमार शर्मा की 24 वर्षीय बेटी ट्विंकल उर्फ कल्पिता शर्मा की शनिवार देर शाम तहसील के गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। देर रात शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के दौरान पहले तो शव में गोली नजर नहीं आई। जबकि गोली शव के अंदर ही फंसी हुई थी। इस पर शव को एक्स-रे रूम में लाया गया। यहां ...