मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता प्रखंड की भुताने पंचायत के बाजीतपुर गांव के वार्ड-7 में फेस टू के तहत हो रहे नल जल के टावर निर्माण के स्थल को लेकर मंगलवार को विवाद हो गया। इसके बाद कुछ लोगों ने वहां हो रहे काम को रुकवा दिया। कई घंटे तक मजदूर और मिस्त्री खड़े रहने पर स्थानीय मुखिया पति प्रमोद पासवान एवं पैक्स अध्यक्ष रंजन कुमार ने बोचहां पुलिस को इसकी सूचना दी। प्रभारी थानाध्यक्ष अन्नपूर्णा कुमारी ने एसआई सी रवींद्र कुमार को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा इसके बाद बोरिंग का काम शुरू हुआ। इसके बावजूद विरोध कर रहे लोगों ने फिर रुकवाने की धमकी दी। मुखिया पति एवं पैक्स अध्यक्ष ने पुलिस को बताया कि गांव के कुछ लोग काम में बाधा डाल रहे हैं। इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...