नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम। गुरुवार की रात। इस आईपीएल सीजन में होमग्राउंड पर जीत के लिए तरस रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और इस बार सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम। मैच हुआ और क्या खूब हुआ। आरसीबी के हाथ से मैच निकल ही चुका था लेकिन जोश हेजलवुड की बाजीगरी ने विराट कोहली की शानदार पारी को बेकार नहीं जाने दिया। रही सही कसर यश दयाल ने पूरी कर दी। आखिर की 12 गेंदों पर किंग कोहली के एक्सप्रेशन देखने वाले थे। मुट्ठियां भींचना, डगआउट में जाकर टीम मेट्स से गले लगना...और आखिर में जोश हेजलवुड को जोश में उठाना। आरसीबी गेम से लगभग बाहर हो चुकी थी। आखिरी 12 गेंद में राजस्थान को चाहिए थे सिर्फ 18 रन और 5 विकेट हाथ में भी थे। लेकिन आखिरकार आरसीबी ने हारती बाजी जीत ली। 19वें ओवर में जोश हेजलवुड बाजीगर बनकर उभरे। आरसीबी ने पहल...