नई दिल्ली, जून 21 -- काजोल और शाहरुख खान बॉलीवुड के बेस्ट फ्रेंड में से एक हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। हालांकि दोनों की दोस्ती की शुरुआत अच्छे से नहीं हुई। पहले दोनों के बीच ज्यादा अच्छा बॉन्ड नहीं था। शाहरुख को काजोल ज्यादा बोलने वाली लगी थीं, वहीं काजोल को लगा कि शाहरुख को उनके साथ ज्यादा इंटरैक्ट करना चाहिए था। काजोल ने अब बताया कि जब दोनों बाजीगर के सेट पर मिले थे तब शाहरुख को लेकर उनका पहला क्या इम्प्रेशन था। रेडियो नशा के साथ इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि न्यू ईयर की पार्टी थी और वह पूरी एनर्जेटिक थीं। वह बोलीं, 'मैं उस वक्क 18 की भी नहीं थी और मैं 24 घंटे तक बुक्स पढ़ती थी तो 31 दिसंबर था को उस दिन एंजॉय करना था। हम 1 जनवरी को शूट कर रहे थे और शाहरुख को उस दिन शूट करना पसंद है। साल के पहले दिन शूटिंग कर...