टिहरी, जून 24 -- भिलंगना ब्लॉक की पट्टी ग्यारह गांव के बाजियाल गांव के ग्रामीणों ने राजेंद्र सिंह राणा को निर्विरोध प्रधान घोषित किया है। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद बाजियाल गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर राजेंद्र सिंह राणा को निर्विरोध प्रधान चुनकर एकता और आपसी सद्भाव का परिचय दिया। ग्रामीण जितेंद्र राणा ने बताया कि चुनाव से गांव के लोगों में आपसी प्रतिस्पर्धा एवं मतभेद पैदा हो जाता है। इसलिए ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर राजेंद्र सिंह राणा को प्रधान पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया है। ग्रामीणों की इस पहल का लोगों ने स्वागत कर बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...