गया, दिसम्बर 1 -- गुरुआ थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गांव के 12 वर्षीय आदित्य कुमार के लापता होने से गांव में चिंता का माहौल है। किशोर 26 नवंबर से गायब है और परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद सोमवार को गुरुआ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। उधर, परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और गांव में भी उदासी छाई है। लोग किशोर की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...