हाथरस, जून 20 -- फोटो 01 मृतक अर्जुन सिंह का फाइल फोटो। फोटो 02 सिकंदराराऊ के बाजिदपुर में अर्जुन का शव पहुंचते ही उमड़ी भीड़। सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव बाजिदपुर निवासी युवक की गुरुवार की रात्रि एटा जाते समय थाना पिलुआ के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में हाहाकार मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। वहीं परिजन पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार अर्जुन सिंह उर्फ टाइगर 42 बर्ष पुत्र सूरज पाल सिंह कश्यप निवासी बाजिदपुर घर से मोमोज की मशीन के मिस्त्री को बुलाने की कहकर एटा मोपेड पर शाम को गये थे। जैसे ही अर्जुन सिंह पिलुआ थाने से लगभग एक किलोमीटर एटा की तरफ पहुंचे। कि इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर दी। वाहन से कुचलकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार सुब...