छपरा, जून 17 -- सभी पांच मृतक के परिजनों को 50-50 हजार की दी सहयोग राशि दिघवारा, निसं। पूर्व उप मुख्यमंत्री व बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव मंगलवार को दिघवारा पहुंचे। सोमवार को बाजितपुर गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मृत पांच मजदूरों के परिजनों से मुलाकात की और सभी को ढांढस बधाते हुए सांत्वना दी। इस मुश्किल वक्त में हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि जिन पांच परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है उन सभी का दर्द वे बखूबी समझते है और राजद का हर कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग देने का प्रयास करेगा। इस दौरान सभी पांच मृतक के परिजनों को पचास-पचास हजार की सहयोग राशि प्रदान की। सैदपुर गांव स्थित गणेश मांझी के अवासीय परिसर में तीन मृतक के परिजनों को सहयोग राशि दी। बाइक से पहुंचे दो मृतकों क...