छपरा, जून 27 -- दिघवारा निसं। नयागांव थाना क्षेत्र के महदलीचक बाजितपुर गांव के निकट फोरलेन सड़क पर पिछले 16 जून को सड़क दुर्घटना में घायल लोगों में पटना में उपचार के दौरान एक और घायल किशोरी की शुक्रवार को इलाज के क्रम में पीएमसीएच में मौत हो गई। इस तरह सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। मृतका की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी बद्री बैठा की 16 वर्षीया पुत्री रागनी कुमारी के रूप मे हुई है। अन्य कई घायलों का उपचार अभी भी पटना के निजी व सरकारी अस्पतालों में चल रहा है तो वहीं कई घायल लोग उपचार के बाद अपने अपने घर वापस आ गए हैं। शुक्रवार को मृत किशोरी का शव जैसे ही उसके घर पहुंचा कि वैसे ही घर में कोहराम मच गया। इकलौती बेटी के शव से लिपटकर मां रानी देवी,पिता बद्री बैठा,भाई पवन व सागर का रोते रोते बुरा हाल...