मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 2 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। बाजितपुर गांव में मंगलवार की सुबह शॉट सर्किट से लगी आग से आठ घर जल गए। लाखों की संपत्ति की क्षति हुई। घटना की सूचना पाकर पारू थाने से पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया। जानकारी हो गांव निवासी भरत गोसाईं के घर में शॉट सर्किट से आग लगी। जब तक परिजन और ग्रामीण आग पर काबू पाते, तक आग की लपटें तेज हो गई और देखते ही देखते सोनू गोसाईं, कुणाल गोसाईं, छठु गोसाईं, मीना कुंवर, कुंदन गोसाईं, जामुन गोसाईं और सतेन्द्र गोसाई के घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। उनके घर जल गए। उधर पंचायत के मुखिया राजाबाबू पासवान ने पारू सीओ से अविलंब अग्निपीड़ितों को सरकारी राहत देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...