जहानाबाद, अगस्त 13 -- परिजनों ने गला दबाकर हत्या का लगाया आरोप पति समेत तीन सगे भाइयों को किया गया आरोपित किंजर, एक संवाददाता किंजर थाना क्षेत्र के बाजितपुर मेला ग्राम निवासी 35 वर्षीय नीरू देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मृतका के चाचा भोलाराम ने बतलाया कि मुझे मंगलवार की रात्रि करीब 9:00 बजे मोबाइल से सूचना मिली कि आपकी भतीजी की मौत हो गई है, जब मैं यह सूचना अपने भाई मृतका के पिता सोहन मोची को बताने उसके घर पहुंचा। तो सुबह वे बाजितपुर पहुंचे और देखा कि एक झोपड़ी में मृतका की लाश पड़ी हुई थी। घटना के बारे में जब जानकारी लेनी चाही तो मृतका के ससुर मौत के बारे में कुछ भी नहीं बता पाया। फिर किंजर थाना को सूचित किया जिसके बाद किंजर थाना दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को अरवल सदर अस्पताल भेजा, जहां पो...