कोडरमा, जून 1 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि । शहर के बाजार-हाट के चौक-चौराहा आवारा कुत्तों का अड्डा बन गया है, जहां दर्जनों कुत्तें मिल जायेंगे, जहां कई बार इन कुत्तों के हमले से लोग घायल हो चुके हैं। इन जगहों पर हमेशा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। कारण है आससपास मांस मछली के दुकान का होना। पुराना पोस्ट ऑफिस के समीप ऐसे कई मांस-मछली के दुकान मिल जायेंगे, जो खुलेआम नियमों उल्लंघन का दुकान का संचालन कर रहे हैं। यह दुकानदार शाम को अपनी दुकानदारी के बाद मटन व चिकेन का अवशिष्ट सड़कों पर जहां-तहां फेंक देते हैं, जिसके कारण कुत्तों का झुंड वहां हमेशा मौजूद रहता है। उक्त जगह पर कई स्कूलों के बच्चे स्कूल बस पकड़ने के लिए खड़े रहते हैं। ऐसे में कई बार ये स्कूली बच्चे इस आवारा कुत्तों का शिकार हो जाते हैं। हालांकि नगर परिषद द्वारा कुछ दिनों पूर्व ...