लातेहार, जुलाई 17 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह बाजार में पंचमुखी मंदिर गेट के सामने सड़क पर नाली का पानी बहने और भारी कीचड़ हो जाने से कई लोगों ने सड़क से आना-जाना कम कर दिया है। लोगों के आवागमन कम हो जाने से दुकानें भी प्रभावित हो गई है, जो उस नारकीय सड़क के दोनों तरफ संचालित हैं। बहुत कम लोग पैदल उस रास्ते से चल रहे हैं। सिर्फ वाहन से लोग किसी तरह आते-जाते हैं, क्योंकि सड़क पर भारी कीचड़ होने से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का भी भय बना रहता है। सड़क पर लगभग 50 फीट की दूरी तक बालू मिश्रित कीचड़ हो गया है। जब से गिराए गए बालू बहकर सड़क पर फैला है, तब से कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बरवाडीह के सीओ मनोज कुमार ने शिकायत पर गिराए गए बालू का पूर्व में इसका मुआयना भी किया था। दो दिनों के अंदर सड़क पर से बालू हटाने का निर्देश दिया था। नहीं हटाने प...