मेरठ, नवम्बर 13 -- सेंट्रल मार्केट क्षेत्र को बाजार स्ट्रीट घोषित किए जाने पर ही यहां के व्यापारियों को राहत मिल सकेगी। लखनऊ से मेरठ पहुंचे आवास एवं विकास परिषद के वास्तु नियोजक मुकेश कुमार रुहेला ने बुधवार को ये स्पष्ट कर दिया। बुधवार को मुकेश कुमार रुहेला से व्यापारी नेता जितेंद्र कुमार अट्टू, नमित जैन, संजय सक्सेना और गौरव विरमानी आर्किटेक्ट चिराग गुप्ता, अंकित अग्रवाल, अमित भारद्वाज आदि को लेकर आवास एवं विकास परिषद सर्किल कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने परिषद के वास्तु नियोजक मुकेश कुमार रुहेला से नई आवास नीति के तहत राहत पाने के लिए सभी संभावनाओं पर विचार विमर्श किया। आर्किटेक्ट चिराग गुप्ता ने बताया कि शास्त्रीनगर आवासीय योजना की 24 मीटर चौड़ी गुरुद्वारा रोड और रंगोली रोड पर मिक्स लैंड यूज का उपयोग आसानी से किया जा सकता है लेकिन सेंट...