मेरठ, नवम्बर 11 -- सेंट्रल मार्केट के अवैध निर्माणों पर लटकी ध्वस्तीकरण की तलवार से बचाने के लिए जिला प्रशासन बाजार स्ट्रीट का दर्जा देकर राहत दिलाने की कवायद में जुटा है। इस कवायद के बाद भी व्यापारियों को राहत देने का रास्ता इतना आसान नहीं होगा। क्षेत्र को बाजार स्ट्रीट घोषित किए जाने के बाद भी अवैध निर्माणों पर तब तक तलवार लटकी रहेगी जब तक व्यापारी उक्त निर्माण का शमन नहीं कराएंगे। इसके लिए व्यापारियों को मानचित्र स्वीकृति के लिए दुकानों और कॉम्पलेक्स के फ्रंट करीब 10 फिट तक तोड़ने होंगे। व्यावसायिक कॉम्पलेक्स में फ्रंट सेट बैक छोड़ने के साथ पार्किंग की जगह भी छोड़नी होगी। इसके बाद ही मानचित्र स्वीकृत किया जा सकेगा। आवासीय भूखंडों पर खड़ा किया गया शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट पिछले एक साल से सुर्खियों में हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कॉ...