मेरठ, नवम्बर 3 -- मेरठ। सेंट्रल मार्केट को बाजार स्ट्रीट घोषित कराने के लिए मेरठ से लखनऊ तक कवायद जारी है। कैंट विधायक अमित अग्रवाल बाजार स्ट्रीट के लिए प्रयासों में जुटे हैं। वहीं, आवास विकास परिषद अधिकारी भी प्रस्ताव तैयार करने में जुटे हैं। सेंट्रल मार्केट के व्यापारी मंगलवार को आवास विकास परिषद दफ्तर जाएंगे और बाजार स्ट्रीट की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपेगे। कैंट विधायक अमित अग्रवाल से भी मिलेंगे। शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट, जागृति विहार, माधवपुरम के व्यापारी रविवार को भी दिनभर फार्म भरने में जुटे रहे। सेंट्रल मार्केट में कॉम्पलेक्स ध्वस्तीकरण के बाद अभी 31 अन्य चिह्नित निर्माणों पर फिलहाल बुलडोजर कार्रवाई टली हुई है। हालांकि प्रशासन और जनप्रतनिधि इन निर्माणों पर बुलडोजर की कार्रवाई न हो, इसके लिए प्रयास में जुटे हैं। कैंट विधायक अमित अ...