मेरठ, नवम्बर 4 -- सेंट्रल मार्केट को बाजार स्ट्रीट घोषित किये जाने की मांग को लेकर आज व्यापारी आवास विकास परिषद कार्यालय जाएंगे। मेन सेंट्रल मार्केट व्यापार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपना मांग पत्र तैयार कर लिया। व्यापारियों से निर्धारित प्रारूप पर आवेदन भी एकत्रित किये है। जिनमें व्यापारी की ओर से चल रही दुकान के निर्माण को व्यवसायिक रूप में नियमित किये जाने की अनुमति/स्वीकृति देने का मांग करेंगे। इसके लिए आवश्यक शुल्क की आवास विकास परिषद को अदायगी करने के लिए व्यापारी तैयार है। व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल आवास विकास परिषद के अधिकारियों को तो ज्ञापन सौंपेगा, साथ ही कैंट विधायक अमित अग्रवाल से भी मिलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...