हल्द्वानी, जुलाई 30 -- हल्द्वानी, संवाददाता। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड ने नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर आपत्ति जताई है। बुधवार को जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता और जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने बयान जारी कर कहा कि प्रशासन द्वारा की जा रही तोड़फोड़ से व्यापारियों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि शारदा मार्केट के व्यापारियों ने अपने खर्च पर सड़क सौंदर्यीकरण के लिए पत्थर बिछाना शुरू किया। जिसे नगर निगम ने रोक दिया। आरोप है कि इतना ही नहीं, पानी से बचाव के लिए लगाई जा रही फाइबर शीटें भी तुड़वा दी गई, जबकि निगम अपने सार्वजनिक शौचालयों की हालत सुधारने में विफल रहा है। महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा व महामंत्री मनोज जायसवाल ने कहा कि जब व्यापारी अपने बाजार को सुंदर बनाना चाहते हैं तो प्रशासन को सहयोग करना चाहिए। इसमें बाधा नहीं ब...