भभुआ, जनवरी 29 -- एसडीएम व सीओ ने पुलिस बल की मदद से हटवाया था अतिक्रमण रोड पर यात्री वाहनों के खड़ा करने से आवागमन हो रहा है प्रभावित (पेज चार) चांद, एक संवाददाता। एनएच 219 पर दोनों ओर बने नाले व अन्य जगहों से प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया था। लेकिन, दुकानदारों ने फुटपॉथ पर फिर से कब्जा कर कारोबार करना शुरू कर दिया है। इन स्थलों पर ठेला व गुमटी में सब्जी, फल, समोसा, चाउमिन, चाट-पकौड़ा, मटन, मछली आदि चीजें बेची जा रही हैं। इधर सड़क पर ही छोटे-बड़े यात्री वाहन भी खड़े कर उसमें यात्रियों को सवार किया जा रहा है। इससे रोड पर जाम लग जाता है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। अगर दोनों ओर से बड़े वाहन आ जाएं तो भीषण जाम लग जाता है। पिछले सप्ताह एसडीएम विजय कुमार व सीओ सतीश गुप्ता ने पुलिस बल की मदद से चांद के विभिन्न जगहों से अतिक्रमण हटवाया था। लेकिन, ध...