हाथरस, नवम्बर 16 -- बाजार से सामान लेने गई किशोरी हुई गायब, परिजनों को अनहोनी की चिंता -(A) बाजार से सामान लेने गई किशोरी हुई गायब, परिजनों को अनहोनी की चिंता - कोतवाली सदर इलाके के एक मौहल्ला निवासी किशोरी हुई गायब - तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी हाथरस। शहर के एक मोहल्ला निवासी किशोरी बाजार से सामान लेने गई, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। अब परिवार के लोगों को किशोरी के साथ अनहोनी की आशंका सता रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है। कोतवाली सदर इलाके के एक मोहल्ला निवासी किशोरी दोपहर को करीब एक बजे घर से बाजार सामान लेने गई थी। काफी समय तक वापस नहीं आयी, तो परिवार के लोगों ने उसे तलाश करना शुरू किया। इस दौरान परिजनों को जानकारी मिली कि किशोरी को छोटू निवासी पिडौरा आगरा बहला-फुसल...