मिर्जापुर, अगस्त 10 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित नरोइयां बाजार के मध्य जिगना-मिश्रपुर सड़क के किनारे स्थित सरकारी ठेका देशी शराब की दुकान अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग ग्रामीणों ने की है। साथ ही चेतावनी दी है कि उनकी मांगे नहीं माने जाने पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। इस बाबत उन्होंने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्यवाई की मांग की गई है। चड़ेरू चौकठा गांव के पूर्व प्रधान विनय कुमार पांडेय एवं आसपास के दुकानदारों ने बताया कि देशी शराब की दुकान से मात्र 50 मीटर के दायरे में दो परिषदीय विद्यालय हैं। वहीं चंद कदम दूरी पर साधन सहकारी समिति की दुकान व गोदाम है। अगल-बगल सोने-चांदी की दुकानें हैं। दुकानदारों की शिकायत है कि नशे में धुत होने के बाद शराबी तत्व अक्सर अराजकता का माहौल उत्पन्न कर रहे हैं। वि...