संभल, अप्रैल 29 -- नखासा थाना क्षेत्र के गांव रिठाली में सोमवार शाम को भारतल गांव की साप्ताहिक बाजार से लौट रहे साइकिल सवार की अचानक हालत बिगड़ गई। उसने सड़क किनारे साइकिल को रोका और वह वहीं जमीन पर लुढ़क गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुट गई। थानाक्षेत्र के भारतल गांव में सोमवार को साप्ताहिक बाजार आयोजित होती है। साइकिल सवार व्यक्ति देर शाम बाजार से घर लौट रहा था। रिठाली गांव में पहुंचने पर अचानक उसकी हालत बिगड़ी। साइकिल को सड़क किनारे खड़ा किया और वह जमीन पर लुढ़क गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। राहगीरों व मौके पर पहुंचे लोगों ने थाना पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव की शिनाख्त कराने क...