सासाराम, फरवरी 25 -- काराकाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुंजी पेट्रोल पंप के समीप देर रात चार बदमाशों ने बाजार कर घर लौट रहे पिता-पुत्र के साथ मारपीट कर लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर पीड़ित रमेश पाण्डेय ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया की बिक्रमगंज से बाजार कर बाइक से पिता और पुत्र तरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव पड़रिया लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में थाना क्षेत्र के मुंजी पेट्रोल पंप के समीप दोनो को चार बदमाशों ने जबरन रोक दिया और मारपीट कर आभूषण और नगद रूपये छीना झपटी करने लगे। जिसका विरोध करने पर एक बदमाश ने कमर से कट्टा निकाल कर कनपटी में सटा दिया। जिससे दोनो पिता-पुत्र डर गए। जिसके बाद बदमाशों ने गले से सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी और नगद 15 हजार रुपए छीन लिया और मारपीट कर घाय...