मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजीमोहम्मदपुर थाना के नीम चौक के पास रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे बाजार से लौट रही दसवीं की छात्रा अनु कुमारी के हाथ से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल झपट लिया। अनु अपनी मां संग बाजार से घर लौट रही थी। इसी दौरान घर से कॉल आई। कॉल रिसीव करने के लिए जैसे ही अनु ने फोन जेब से निकाला, पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट लिया। हालांकि, मोबाइल पकड़ने के दौरान बदमाशों का संतुलन बिगड़ा और फोन उनके हाथ से गिरकर टूट गया। इसके बाद दोनों बदमाश तेज रफ्तार में सादपुरा रोड की ओर फरार हो गए। इधर, काजी मोहम्मदपुर पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई कि जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...