गोंडा, अक्टूबर 11 -- उमरी बेगमगंज। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ग्राम अमौठी पूरे पाण्डे मे हुई एक दुर्घटना में सागर पाल (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। वह धनईगंज बाजार से साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में पीछे से आ रहे बाइक चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए ले जाया जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में बाइक चालक पिंटू पुत्र मलहू निवासी परासपट्टी मझवार पूरे सिसइया थाना उमरी बेगमगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...