विकासनगर, अक्टूबर 19 -- दीपावली पर पछुवादून में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैदी से जुटी है। पुलिस के जवान बाजार से लेकर सोशल मीडिया तक कड़ी नजर बनाए हुए हैं। वहीं, पुलिस ने अपने इंटेलिजेंस और मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट कर दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी भाष्कर लाल शाह का कहना है कि दीपावली पर सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस, पीएसी और होमगार्ड के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही भीड़भाड़ वाले और संवेदनशील इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। ----- संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त इंतजाम शहर कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि जिन इलाकों में पहले अशांति या तनाव के हालत बने हैं, वहां पुलिस पिकेट्स बनाए गए हैं। चौकी प्...