मिर्जापुर, मई 31 -- राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बघौड़ा गांव के पास शनिवार की शाम लगभग सात बजे बाजार से पैदल घर जा रहे किसान की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के बघौड़ा गांव निवासी 65 वर्षीय कैलाश सिंह किसान थे। शनिवार को अपने खेत से बघौड़ा बाजार के पास गए थे। शाम बाजार से वापस पैदल ही घर लौट रहे थे। गांव के पास ही पैदल जा रहे वृद्ध को सोनभद्र की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। बाइक की चपेट में आने से कैलाश गंभीर रुप से जख्मी हो गए। जबकि बाइक सवार मौके से भाग निकला। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने घायल वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। यहां चिकित्सक महेंद्र चौधरी ने कैलाश को मृत घोषित कर दिए। सूचना पर पहुंची राजगढ़ पुलिस ने शव क...