पूर्णिया, जून 2 -- धमदाहा, एक संवाददाता। ससुराल जाने से ठीक दो दिन पहले धमदाहा बाजार खरीददारी करने आई 26 वर्षीय महिला एवं उसके साथ एक 19 वर्षीय महिला के 10 दिन पूर्व गायब होने के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली हैं। धमदाहा थाना क्षेत्र के मोगलिया पुरंदाहा गांव से कुछ सामान खरीदने की बात कह कर से निकली मुगलिया पुरंदाहा गांव की दोनों महिला धमदाहा बाजार से 10 दिन पूर्व दिन के 1:00 बजे से अब तक पता नहीं चला है। परेशान परिवार के लोगों ने पूर्णिया पुलिस अधीक्षक एवं पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी से गुहार लगायी हैं। वरीय अधिकारियों को दिए आवेदन में परिजनों ने आरोप लगाया है कि धमदाहा बाजार से गायब होने के दिन दोनों महिला का मोबाईल रात भर ऑन था। पुलिस चाहती तो उसका लोकेशन ट्रेस कर तुरंत पकड़ा जा सकता था। परंतु स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता के कारण...