मुरादाबाद, अगस्त 9 -- बाजार से गुजर रहे दोपहिया चालकों पर बिजली का तार टूटकर गिर पड़ा। यह गनीमत रही कि तार में करंट नहीं था,जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। शनिवार की दोपहर कोतवाली चौराहा से काफी बड़ी संख्या में दुपहिया वाहन चालक गुजर रहे थे, तभी एरिया बंच कंडक्टर टूट कर गिर पड़ा। केबल पर प्लास्टिक रबर चढ़ा होने की वजह से बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज गुप्ता ने विभाग के एसडीओ को सूचना दी, तब आपूर्ति बंद करा कर शाम बिजली की आपूर्ति से सुचारू की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...