नई दिल्ली, मई 27 -- किसी भी तीज-त्योहार के आने पर भारतीय घरों में कई तरह की मिठाई और डेजर्ट बनाकर जरूर तैयार किए जाते हैं। जिनका स्वाद बढ़ाने के लिए कई लोग उनमें कंडेंस्ड मिल्क का यूज करना पसंद करते हैं। कंडेंस्ड मिल्क ना सिर्फ डेजर्ट का स्वाद बढ़ा देता है बल्कि उसे एक अलग खुशबू और रंग भी देता है। लेकिन बाजार से खरीदने पर कंडेंस्ड मिल्क काफी महंगा पड़ता है। जिसकी वजह से कई लोग इसे मीठे में डालने से परहेज करते हैं। अगर आप घर की मिठाइयों में कंडेंस्ड मिल्क का स्वाद और पैसों की बचत, दोनों काम एक साथ करना चाहते हैं तो मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने आपकी मुश्किल को बेहद आसान बना दिया है। शेफ पंकज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके मार्केट जैसा कंडेंस्ड मिल्क एक मिनट में बिना गैस जलाए बनाने का तरीका बताया है। इस तरीके से कंडेंस्ड मिल्क बेहद...