गाज़ियाबाद, मई 18 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। बाजार समेत मार्गों पर लगने वाले जाम से व्यापारी परेशान हैं। इस संबंध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपी नगर से मुलाकात कर चर्चा की। साथ ही बाजारों में पार्किंग की सुविधा मुहैया कराने की मांग उठाई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष प्रीतम लाल ने रविवार को हुई बैठक में कहा कि शहर के कई मुख्य चौराहों व मार्गों पर यातायात व्यवस्था बाधित रहता है। इस कारण लोगों को काफी दिक्कत होती है। जाम की सबसे बड़ी समस्या स्कूल या ऑफिस समय पर होती है। ऐसे में व्यापारियों ने इस समस्या के समाधान की मांग उठाई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शहर के बाजारों में पार्किंग की भी समस्या है, जिसे जिला प्रशासन व नगर निगम दूर कराए। जिन बाजारों में पार्किंग नहीं है। वहां अस्थाई पार्किंग की ...