मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जीरोमाइल चौक से गरहां फोरलेन को मिलाने वाले मुख्य मार्ग पर कृषि उत्पादन बाजार समिति के सामने से लेकर अहियापुर चौक तक बारिश के मौसम में जलजमाव एक बड़ी समस्या है। यहां जलजमाव कई वर्षों से हो रहा है। अगर भारी बारिश हो जाए तो दो से तीन फीट तक मुख्य सड़क पर जलजमाव हो जाता है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव बरसात व उसके बाद भी महीनों तक रहता है। पानी सूखने पर कीचड़ से भी परेशानी कम नहीं होती है। जलजमाव से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते हैं। इससे अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है। बाजार समिति के सामने से लेकर अहियापुर चौक तक सड़क का लेवल नीचे है। पहले इस सड़क के दोनों किनारे में निर्माण कार्य नहीं हुआ था। इससे आसानी से जल की निकासी हो जाती थी। तब बारिश का पानी सड़क पर जमा नहीं होता था। सड़क क...