देवघर, जून 1 -- देवघर, प्रतिनिधि। बाजार समिति परिसर से अतिक्रमण व अवैध निर्माणों को हटाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। यह कदम बाजार समिति के सचिव राहुल कुमार के पत्र के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) देवघर रवि कुमार के निर्देश पर उठाया गया। कार्रवाई के दौरान अंचल अधिकारी देवघर अनिल कुमार को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था, जबकि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी। कार्रवाई के तहत बाजार समिति परिसर में बने अवैध झोपड़ियों, होटल एवं अनाधिकृत निर्माणों को हटाया गया। अंचल अधिकारी ने मौके पर मौजूद व्यापारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि समिति द्वारा जो जगह आवंटित की गई है, उसी सीमा में रहकर व्यापार करें। किसी को भी अतिरिक्त स्थान घेरने या अतिक्रमण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अंचल अधिकारी अनिल क...