समस्तीपुर, मार्च 3 -- वारिसनगर । बाजार समिति सब्जी मंडी में रमजान पर्व क़ो लेकर रविवार क़ो फल के साथ सालाद के आइटम में तेजी शुरू हो गई। बंगाल से नई सब्जी व सालाद के आइटम आने से रौनक बढ़ गईं। एक दिन के अंदर में ही किलो पर दस रुपये का भाव बढ़ा हुआ था। गद्दीदार बबलू साह, राजेश कुमार, अमरेश महतो, शिवम व मुंशी राजेश कुमार साह ने कहा कि आसाम व बंगाल के मिर्ची के भाव में काफ़ी तेजी था। इसमें प्रति किलो 20 रूपये का उछाल था जबकि खीरा, पपीता व गाजर में 10 रुपये प्रति किलो तेजी रहा। गद्दीदारों का कहना था कि बंगाल से आने बाले सभी का भाव में तेजी था जिसके कारण भाव में अचानक उछाल आ गया। छोटा तरबूज एक सौ रुपये में पांच किलो था। केला व्यवसायी केशोपट्टी निवासी अनिल सिंह ने बताया कि सालाद आइटम ही नही रमजान क़ो लेकर फल के भाव में भी दस रूपये तेजी हो गया। दो दिन प...