बक्सर, मई 31 -- बक्सर। शहर के बाजार समिति सड़क किनारे अक्सर कचरा डंप किया जा रहा है। आलम यह है कि कचरा डंप किए जाने के बाद उक्त स्थल पर ही कई दिनों तक छोड़ दिया जाता है। जिससे सड़क किनारे कचरों का भरमार लगा रहता है। इसकी सुध ना तो नगर परिषद ले रहा है ना ही अन्य अधिकारी। आश्चर्य यह है कि नेहरू स्मारक विद्यालय व सर्व शिक्षा अभियान का कार्यालय मौजूद है। इतना ही नहीं सड़क के दूसरी तरफ होमगार्ड कार्यालय स्थित है। बावजूद हर दिन उक्त स्थल पर कचरा डंप को रोकने के लिए किसी को कोई फ्रिक नहीं है। बजाय यहां कचरा डंप करने के बाद कभी-कभार कचरे में आग भी लगाई जाती है। जिससे कचरों ने निकलने वाला जहरीला धुंआ आसपास के इलाके में फैलता रहता है। वहीं कचरों के ढेर लगने से सड़क किनारे मवेशियों का झुण्ड भी लगा रहता है। जिससे वाहनों व राहगीरों के आवागमन में परेशा...