मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 22 -- वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर शहर में बुधवार सुबह 10 बजे से अपराह्न 3:00 तक दो फीडरों से बिजली गुल रही। बाजार समिति फीडर में 2 घंटे तो रेवा फीडर में 3 घंटे बिजली की आपूर्ति बंद रहने से आमलोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बिजली के अभाव में पानी के लिए भी त्राहिमाम की स्थिति रही। इन इलाकों में करीब एक लाख की आबादी प्रभावित हुई। विभाग का कहना है कि मेंटेनेंस वर्क को लेकर 33 केवी बाजार समिति फीडर से सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सप्लाई ठप रखी गई। इस दौरान तारों की जांच, तकनीकी सुधार, पुराने इंसुलेटर बदले गए। ट्रांसफॉर्मर प्वाइंट पर मरम्मत का काम भी हुआ। जर्जर तार और पोल को ठीक किया गया। दादर, अखाड़ाघाट नाजिरपुर, जियालाल चौक, बखरी, पुनास, चकबुलाह, बाजार समिति के आसपास बिजली गुल रही। दोपहर 12 से 3 बजे तक माड़ी...