धनबाद, नवम्बर 10 -- बाजार समिति लूटकांड के विरोध में सोमवार को जिलेभर के व्यापारियों ने बाजार समिति के मुख्य द्वार पर धरना दिया। जिला चैंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका और बाजार समिति चैंबर के अध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लचर सुरक्षा व्यवस्था के कारण ही ऐसी घटनाएं हो रही हैं। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि बार-बार मांग के बावजूद बाजार समिति में टीओपी नहीं खोला गया। यहाँ एक सुरक्षा गार्ड तक तक नहीं रहता है। व्यापारियों ने आशंका जताई कि यदि प्रशासन ने अब भी सुरक्षा को लेकर ठोस कदम नहीं उठाया, तो भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं। व्यापारियों ने लूटकांड के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, लूटे गए रुपये की बरामदगी और सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था की मांग की। चेतावनी दी ...